

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चूहा मार दवा खाने से 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दवा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।


घटना 22 मई 2024 की है, जब नाबालिग बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मर्ग कायम कर जांच की गई तो पता चला कि बच्चे ने घर के पास की दुकान से चूहा मार दवा खरीदी थी, जिसे उसने गलती से सेवन कर लिया।
जांच में दुकानदार की लापरवाही उजागर हुई कि उसने बच्चों को भी घातक दवा बेच दी। पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ भादवि की धारा 284 व 304(ए) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि विवेचना जारी है और आरोपी दुकानदार के विरुद्ध शीघ्र ही विधिवत कार्रवाई की जाएगी।