Uncategorized

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने किया पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी …

images28329779487863002621068 Console Corptech

जांजगीर-चांपा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजन जांजगीर अन्तर्गत सिवनी सेक्टर में आंगनबाडी हाथीटिकरा केन्द्र क्रमांक 1 का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी हाथीटिकरा का केन्द्र क्रमांक 1 में कुल 20 बच्चें दर्ज हैं। निरीक्षण के दौरान उपथिति पंजी में 12 बच्चों की उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिसमें से केन्द्र में कुल 3 बच्चें ही उपथिति पाये गए। आंगनबाडी हाथीटिकरा के केन्द्र क्रमांक 1 में साफ-सफाई का अभाव, अनौचारिक शिक्षा का अभाव पाया गया एवं रेडी टू इट उपलब्ध नही है, गरम भोजन का सामग्री माह भर के लिये उपलब्ध नही पाया गया तथा पर्यवेक्षक द्वारा आं.बा. का निरिक्षण 18 मई 2024 के पश्चात् आज दिनांक तक किया जाना नही पाया गया। उक्त संबंध में संबंधित पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस दिया गया तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता का दो दिवस का मानदेय काटने हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजन जांजगीर को आदेशित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles