छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जवाबदारीः पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन…

जांंजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरागढ़ (टुरी) में जन-सम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 से छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व प्रगति की है। उनके द्वारा न सिर्फ चुनावी वायदों को पूरा किया गया है, बल्कि जनता के हित में नई-नई योजनाओं को संचालित कर सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिलने से प्रदेश में खुशहाली आई है और रोजगार के अवसर बढ़े हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जवाबदारी है कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार हर माध्यम से निरंतर होता रहे। आगे पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि आगामी 26 फरवरी 2023 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महा-अधिवेशन पश्चात् जोरा ग्राऊंड रायपुर में कांग्रेस कमेटी के महा-सम्मेलन का आयोजन दोपहर 02ः00 बजे किया गया है, जिसमें कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अनेक राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बिजली समस्या के निराकरण के लिए ग्राम में नये ट्रांसफार्मर की मांग पर तत्काल कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित चाम्पा से और किसान सम्मान निधि प्राप्त नहीं होने की शिकायत पर सहायक विस्तार अधिकारी कृषि नवागढ़ के एसएस यादव से तथा प्राथमिक शाला में पिछले 10 वर्षों से भवन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही दिक्कत के संबंध में प्राचार्य से चर्चा की गई और पूर्व विधायक देवांगन ने शीघ्र ही समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य लक्ष्मण, ग्राम के सरपंच चंदराम कश्यप, रामसाय कश्यप, श्यामदास मानिकपुरी, संतोष सूर्यवंशी, बद्री प्रसाद कश्यप, फेकूदास महंत, शांति श्रीवास और ग्राम पंचायत भैंसमुड़ी के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. गोपाल साहू इत्यादि उपस्थित थे।

महाधिवेशन के लिए रायपुर रवाना हुए देवांगन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन आज रायपुर रवाना हुए। राष्ट्रीय महाधिवेशन 24, 25 व 26 फरवरी को आयोजित है। पूर्व विधायक देवांगन को अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के एपीआरओ के बतौर दिल्ली से कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। इस दौरान वे देश के अनेक राष्ट्रीय नेताओं से भी भेंट मुलाकात करेंगे।
       

Related Articles