Uncategorized

नशे के कारोबारियों पर पुलिस का करारा वार,55 किलो से अधिक गांजा जब्त, बोलेरो वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार …

img 20250925 wa00564190815341909074418 Console Corptech

शिवरीनारायण। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जांजगीर-चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना शिवरीनारायण पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत एक अहम कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरजिला गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जब्त संपत्ति

  • कुल 55.320 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹6,40,000)
  • बोलेरो वाहन (₹8,00,000)
  • बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (₹1,00,000)
  • दो मोबाइल फोन (₹31,000) कुल जप्त संपत्ति का मूल्य लगभग ₹15,71,000 आंका गया है।

24 सितंबर को थाना शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुंद जिले से बोलेरो वाहन (CG-06 GS 0190) में भारी मात्रा में गांजा बिलासपुर की ओर भेजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिवरीनारायण ने विशेष टीम गठित कर नेहरू बालोद्यान शिवरीनारायण के पास घेराबंदी की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बोलेरो को पायलटिंग कर रही पल्सर मोटरसाइकिल (CG-06 GY 8441) और बोलेरो वाहन को रोककर उसमें सवार आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. कमल कुमार भोई (25 वर्ष) निवासी बामराडीह, थाना बसना जिला महासमुंद
  2. आशीष नंद (38 वर्ष) निवासी गेर्राभाठा, थाना बसना जिला महासमुंदअन्य दो अज्ञात आरोपी एवं एक महिला आरोपी की तलाश जारी है।

आरोपियों का कृत्य NDPS एक्ट की धारा 20 (बी) एवं 29 के तहत दंडनीय पाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles