

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए उस युवक को गिरफ्तार किया है जो धारदार हथियार लहराकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तलवार बरामद की है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना चांपा की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोटाडबरी पटेलपारा चौक के पास एक व्यक्ति तलवार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वहां एक युवक को तलवार के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पंकज पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी कोटाडबरी वार्ड नंबर 16 चांपा बताया।पुलिस ने आरोपी से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चापा, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा