Uncategorized

डकैती का प्रयास करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-कारतूस और चाकू  बरामद …

img 20251006 wa00024063380354220391336 Console Corptech

जांजगीर। जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बना रहे पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल, पाँच जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो सब्बल, दो नकाब, एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ मनीष कुमार बनवा पिता रामेश्वर प्रसाद बनवा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम अफरीद थाना सारागांव, हाल मुकाम लक्की डेयरी के पीछे, जांजगीर।
2️⃣ चैतन्य दिनकर उर्फ चमन पिता देवानंद दिनकर, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला।
3️⃣ हितेश दिनकर पिता देवानंद दिनकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम तागा थाना मुलमुला।
4️⃣ जितेंद्र दिनकर पिता बद्री प्रसाद दिनकर, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पूटपुरा थाना जांजगीर।
5️⃣ तरुण सूर्यवंशी पिता पुरन दास सूर्यवंशी, उम्र 22 वर्ष, निवासी भाटापारा, थाना जांजगीर।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20251006 wa0050281291882171536694985386 Console Corptech
पुलिस के गिरफ्तर में पांचों आरोपी …

दिनांक 05 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 2 बजे जांजगीर के पेंडी रोड स्थित श्याम सुपर मार्केट के शटर तोड़ने की आवाज सुनकर दुकान मालिक राहुल अग्रवाल अपने पिता के साथ बाहर निकले तो तीन नकाबपोश युवक शटर तोड़ने का प्रयास करते दिखाई दिए। उन्हें देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की नियत से घूम रहे थे और उनके पास पिस्टल व कारतूस हैं, जो अन्य साथियों से प्राप्त किए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों से हथियार और अन्य सामग्री बरामद कर ली।सभी आरोपियों के विरुद् धारा 331(4), 305(ए), 310(4), 3(5), 312, 296, 351 बीएनएस तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान, सत्यम चौहान, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक गोविंदा बंजारे तथा सुनील सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे