Uncategorized

चांपा–कोरबा मार्ग पर मरम्मत का ‘सतही खेल’ — सुबह डामर, दूसरे दिन फिर गड्ढे …

img 20251120 wa00523373123233513025649 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा–कोरबा मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर लंबी अवधि से जनता आवाज उठाती रही है। बार-बार शिकायतों, आंदोलनों और नेताओं के निरीक्षणों के बाद आखिरकार मरम्मत कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन जिस गुणवत्ता की उम्मीद की जा रही थी, वह धरातल पर दिखाई नहीं दे रही। सड़क मरम्मत के नाम पर विभाग सिर्फ औपचारिकता निभाता दिख रहा है। स्थानीय लोग इसे ‘सतही सुधार’ बताते हुए कड़ी नाराजगी जता रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कागजों में पीचिंग, जमीन पर सिर्फ डामर की छींटें – लोक निर्माण विभाग के अनुसार चांपा से फरसवानी तक पीचिंग का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन स्थल पर स्थिति बिल्कुल विपरीत है। सड़क की बेस लेयर को ठीक नहीं किया गया, न क्रैक फिलिंग हुई और न ही समतलीकरण। तकनीकी प्रक्रिया का पालन किए बिना केवल डामर छिड़कने का काम चल रहा है। यही कारण है कि सड़क पर सुबह डामर डाला जाता है और शाम तक फिर से गड्ढे नजर आने लगते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

स्थानीय नागरिकों ने कहा— “काम इतना कमजोर है कि दिन भर भी नहीं टिकता, सड़क शाम तक फिर वैसी ही खराब दिखने लगती है।”

img 20251120 wa00505931278563852699793 Console Corptech

कई बार हुए आंदोलन, फिर भी नहीं बदली कार्यप्रणाली – मार्ग की खराब स्थिति को लेकर जनता कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। ज्ञापन सौंपे गए और नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर सख्त निर्देश दिए, बावजूद इसके कार्य की गुणवत्ता में कोई स्थायी परिवर्तन नहीं दिख रहा। सड़क की कई जगहें इतनी क्षतिग्रस्त हैं कि पूरी सतह ही उखड़ चुकी है, फिर भी विभाग केवल ऊपर की सतह पर डामर डालकर खानापूर्ति कर रहा है।

इंजीनियरिंग की निगरानी भी सवालों के घेरे में – विभागीय अधिकारियों का दावा है कि कार्य इंजीनियरों की निगरानी में हो रहा है, लेकिन सड़क की स्थिति इस दावे को संदेह के दायरे में ला रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि— क्या केवल काली परत चढ़ाने को मरम्मत मान लिया गया है? क्या जनता को सिर्फ चमकीली परत दिखाकर शांत करने की कोशिश हो रही है?

गुणवत्ता जांच की मांग तेज – स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और मानक से कम काम के लिए जिम्मेदार अधिकारियों तथा ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए। सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है और सतही मरम्मत से न दुर्घटनाएँ रुकेंगी, न समस्या का स्थायी समाधान होगा।

img 20251120 wa0053227287495021329700 Console Corptech

“विभाग को अब तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कहीं मानक से कम गुणवत्ता का कार्य पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी” — जी. आर. जांगड़े, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी

Related Articles

प्रातिक्रिया दे