Uncategorized

भीषण आग से लाखों का नुकसान, शहर की तीन बड़ी दुकानें जलकर खाक…

img 20251008 wa00008008566112491888914 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/शिवरीनारायण। थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बॉम्बे मार्केट में बीती रात भीषण आगजनी की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि देर रात लगभग रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात कारणों से बॉम्बे सू हाउस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आग की चपेट में आने से शहर की प्रमुख तीन दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं —
1️⃣ चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रो. खगेंद्र केसरवानी
2️⃣ कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल, प्रो. भागवत प्रसाद थावाइत
3️⃣ बॉम्बे सू हाउस, प्रो. राजदीप थावाइत इसके अलावा लालू पान ठेला एवं संतोष यादव का साइकल ठेला भी आग की लपटों में आकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सूचना मिलते ही थाना शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा, होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं मड़वा पावर प्लांट के अग्निशमन वाहनों ने संयुक्त रूप से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।

हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Related Articles

    प्रातिक्रिया दे