छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

दक्षिण भारत यात्रा के लिए सात हजार में खुला एसएलआर स्लिपर क्लास हुई खत्म,अग्रिम व्यवस्था के लिए गये प्रतिनिधिमंडल हुए वापस,श्रद्धालुओं में है यात्रा के प्रति जमकर उत्साह …

चांपा।चांपा सेवा संस्थान व जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति चांपा द्वारा शिवभक्तों के लिए पहली बार दक्षिण भारत के लिए एक स्पेशल ट्रैन 10 से 19 जनवरी तक क्षेत्र के श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से तिरुपति (बालाजी), रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी श्रीशैलम के लिए रवाना होगी और 19 जनवरी को चांपा वापस आयेगी.10 जनवरी को प्रातः 7 बजे चांपा से यात्रा स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.दक्षिण भारत यात्रा के लिए उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है. समिति के सेवादारों में यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए सर्वप्रथम इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के सुख-सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए यात्रा समिति के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें पुरुषोत्तम शर्मा,विनय सिंह यादव ,भृगुनंदन शर्मा,पप्पन चेतानी दक्षिण भारत के अलग अलग तीर्थ स्थानों पर श्रद्धालुओं के समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विगत दिनों वापस चांपा लौट आए.जिनका नगर आगमन पर समिति के सदस्यों द्वारा आतिशी स्वागत किया गया।

IMG 20221221 WA0020 Console Corptech

दक्षिण भारत यात्रा के लिए सात हजार में खुला एसएलआर – दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं में इन तीर्थस्थानों में जाने के इच्छुक हैं लेकिन आर्थिक आभाव के कारण कुछ भक्तगण चाहकर भी यात्रा करने से वंचित हो जाते हैं उनकी मनोदशा को देखकर समिति ने उन्हें अपनी इस यात्रा में शामिल करने के लिए प्रति यात्री बहुत कम सहयोग राशि 7000/-केवल सात हजार रुपये मात्र में दक्षिण भारत के पांच प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगी. इसके लिये एसएलआर (SLR) बोगी के केवल 30 सीट आरक्षित श्रेणी में रखी है. जो भक्त इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अग्रिम बुकिंग कराकर अपना स्थान सुरक्षित रख सकते हैं।

स्लिपर क्लास की टिकटें हुई खत्म – चांपा सेवा संस्थान और जय माँ वैष्णोदेवी यात्रा सेवा समिति ने दक्षिण भारत यात्रा कराये जाने की भारी मांग पर दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा का संकल्प लिया.जिसका प्रतिसाद है कि 13 दिसंबर को टिकट वितरण और कार्यालय उदघाटन के प्रथम दिवस ही लगभग 55 प्रतिशत टिकट बुकिंग हो गई.जबकि एक सप्ताह के अंदर 93 प्रतिशत टिकट बुकिंग हो गई. यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जमकर उत्साह है जिसके परिणामस्वरूप अपने गंतव्य तिथि 10 जनवरी से पूर्व स्लिपर क्लास सभी टिकटें खतम हो गई है.कार्यालय में केवल कैंसल टिकट पर ही वेटिंग लिस्ट को क्लीयर किया जा रहा है।

टिकट कैंसिल कराये जाने की मियाद खत्म- दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा में बुक कराये गये श्रद्धालुओं का टिकट निरस्त कराये जाने की अंतिम मियाद 1 जनवरी 2023 रविवार समिति द्वारा निर्धारित की गई थी इसके पश्चात किसी भी परिस्थितियों में टिकट कैंसल कराये जाने का प्रावधान नहीं है क्योंकि टिकट वितरण से प्राप्त अर्जित राशि समिति द्वारा रेलवे विभाग में जमा कराई जा चुकी है.केवल सशुल्क नाम परिवर्तन किया जा सकता है।

यात्रा की संभावित तिथी समिति द्वारा घोषित – 10 जनवरी को प्रातः 7 बजे चांपा रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.जो कि सर्वप्रथम व्हाया बिलासपुर रायपुर विशाखापत्तनम होते हुए 11 जनवरी को श्रीशैलम मल्लिकार्जुन पहुँचेगी, द्वितीय पड़ाव 13 जनवरी को मदुरै (मीनाक्षी मंदिर) 14 जनवरी मकरसंक्रांति (महोदधी स्नान) पर रामेश्वरम 15 जनवरी को कन्याकुमारी और यात्रा के अंतिम पड़ाव पर 16 जनवरी (देर रात्रि तक) तिरुपति बालाजी और 17 जनवरी की देर रात को बालाजी दर्शन उपरांत तिरुपति से वापस चांपा के लिए प्रस्थान करेगी. यह संभावित तिथि है रेलवे प्रशासन से अधिकृत लेटर प्राप्त होने पर समिति यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अवगत कराएगी।

Related Articles