अवैध कच्ची महुआ शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 100 बोरी महुआ लाहन नष्ट, तबेला किया गया जप्त …


जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बम्हनीडीह और थाना बिर्रा पुलिस ने संयुक्त छापेमार कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम गोमदा और थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करनौद में दबिश दी।
छापेमारी के दौरान पुलिस को लावारिस हालत में करीब 100 बोरी महुआ लाहन मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
वहीं, अवैध शराब बनाने में उपयोग किए जा रहे चूल्हा और सिल्वर का तबेला भी बरामद हुए, जिन्हें पुलिस टीम ने जब्त कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।
पुलिस की सक्रियता से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप –
जिले में चल रहे पुलिस अभियान से अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।