Uncategorized

खनिज माफियाओं के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन कार्रवाई करने मे छूट रहा पसीना …

img 20241002 wa00135077756788877315595 Console Corptech

🔴 बम्हनीडीह पुछेली पिपरदा सोठी गोविंदा करनौद में बैठे है बड़े बड़े रेत माफिया खनिज व राजस्व विभाग को करते हैं हर महीने मैनेज…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह सहित आस पास के गांव मे रेत माफिया पुरी तरह से सक्रिय है और खनिज व राजस्व पुलिस विभाग के देख रेख मे जांजगीर चांपा जिले मे माफिया राज चल रहा है और जांजगीर चांपा जिले की जीवन दायिनी कहे जाने वाली हसदेव नदी का सीना दिन रात जेसीबी मसीन लगाकर छल्ली किया जा रहा है आप को बता दे की हसदेव नदी से रोजाना सैकड़ों हाइवा और ट्रैक्टर रेत निकाल कर बिना रायल्ट्री के बेचा जा रहा है जिस जगह से जेसीबी मशीन लगाकर रेत निकाला जा रहा है उस जगह को शासन ने रेत घाट ही घोषित नही किया है और धड़ल्ले से बम्हनीडीह के माफिया आस पास के गांवों से बेधड़क रेत निकाल कर बाजार मे उच्चे दाम मे बेच रहे हैं और अपनी जेब भरने के साथ खनिज राजस्व पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को भी मैनेज कर रहे है ताकी तीनो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी का संरक्षण मिलता रहे और माफिया राज खुले आम चलता रहे ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20241002 wa00149181013848818393045 Console Corptech

बम्हनीडीह पुछेली गोविंदा करनौद सोठी गांव मे सब से जादा माफिया हैं सक्रिय- जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह पुछेली गोविंदा करनौद सोठी सोनाईडीह जुन्नाडीह मे रेत माफिया काफी सक्रिय है और दिन रात मसीन लगाकर रेत निकाल रहे है पुछेली के सिद्ध बाबा के पीछे और बम्हनीडीह के बरगढी घाट कब्रिस्तान के पीछे से बम्हनीडीह के रेत माफिया रोजाना रेत निकाल कर चांपा कोरबा बिलासपुर सारागांव क्षेत्र मे सप्लाई किया जा रहा है वही करनौद गोविंदा में भी हसदेव नदी के पुल के नीचे से रेत निकाल कर शक्ति जिला के जैजैपुर दतौद कांशीगढ सहित आस पास के क्षेत्र में हसदेव नदी की रेत निकाल कर सप्लाई कर रहे है ।

बम्हनीडीह के रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने से घबराते है खनिज राजस्व पुलिस विभाग के जिम्मेदार- बम्हनीडीह हसदेव नदी से रात दिन रेत निकाली जा रही है यहां पुरी तरह से माफिया राज जिला प्रशासन पर भारी है यहां के रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से खनिज राजस्व पुलिस विभाग के हाथ पांव फूल जाते है और वह बम्हनीडीह के रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उनको खुली छूट दे रखा है यहां रेत माफिया खुले आम अपना काला कारोबार खुले आम संचालित करते आ रहे हैं वहीं इस संबंध में जिले के जिम्मेदार खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा से इस संबंध में चर्चा करने के लिए उन्हें फोन के माध्यम से संपर्क किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया इससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं की किस तरह से खनिज विभाग राजस्व और पुलिस विभाग के संरक्षण में हसदेव नदी की अस्तित्व मिटाने का काम रेत माफियाओ के द्वारा किया जा रहा है ।

Related Articles