

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिले में फटाका बिक्री के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरती है। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर आर के तम्बोली , एसडीएम जांजगीर सुब्रत प्रधान, जिला कमांडेंट सुश्री योग्यता साहू , मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा पटाखा व्यवसायियों की संयुक्त बैठक ली गई।


बैठक में अधिकारियों ने सभी व्यवसायियों को निर्धारित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा । साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फटाका बाजार क्षेत्र में दो पानी के टैंकर तथा एक दमकल वाहन की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा फायर एंड सेफ्टी टीम द्वारा डेमो प्रदर्शित कर व्यापारियों को सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई। जिला प्रशासन ने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि वे सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें ।