नवरात्रि पर्व पर रेलवे की सौगात: जांजगीर-नैला व चांपा में विशेष ट्रेन व ठहराव की सुविधा …


जांजगीर-चांपा। आगामी नवरात्रि एवं दशहरा पर्व (22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को निर्बाध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की है।


जांजगीर-नैला व चांपा में लगने वाला दुर्गा पंडाल देश के प्रमुख और प्रसिद्ध पंडालों में से एक माना जाता है, जहाँ प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुँचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग पर विचार किया है। कोरबा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – कोरबा के मध्य नवरात्रि फेस्टिवल स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या 06883 इतवारी से प्रतिदिन सुबह 05:00 बजे रवाना होकर शाम 19:30 बजे कोरबा पहुँचेगी।
- गाड़ी संख्या 06884 कोरबा से सुबह 05:30 बजे रवाना होकर शाम 19:30 बजे इतवारी पहुँचेगी।
यह ट्रेन 25 सितंबर से 03 अक्टूबर 2025 तक चलेगी और दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।
उल्लेखनीय है कि जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने इस विषय पर डीआरएम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर ठहराव और विशेष ट्रेनों की मांग रखी थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने पहल की, जिससे क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।