Uncategorized

तलवार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

img 20251021 wa00323355286191902781009 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ग्राम कुरदा में धारदार हथियार लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रवीण सारथी पिता दुखीराम सारथी उम्र 32 वर्ष निवासी घसीया मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 13, कुरदा चांपा है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

थाना चांपा पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुरदा में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चालक को धक्का लगने की बात पर गाली-गलौज कर रहा है तथा धारदार हथियार लेकर मारपीट की कोशिश कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार को अवगत कराया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी प्रवीण सारथी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक तलवारनुमा हथियार बरामद किया गया।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, आरक्षक वीरेश सिंह एवं शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे