जांजगीर-चांपा/बिर्रा। एक पेड़ मां के नाम फलदार पौधा अभियान के तहत् जिलापंचायत वनविभाग सभापति गंगन जयपुरिया ने अपने हाथों से हजार फलदार पौधा निशुल्क बस स्टैंड बिर्रा में वितरण किया गया।
जिला पंचायत वनविभाग सभापति गंगन जयपुरिया ने कहा कि धरती को हरियाली रखने के लिए एक फलदार पौधा मां के नाम पर लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया गया। तथा भाजपा युवा मोर्चा सक्रिय युवा सोनू जायसवाल ने कहा आज पूरे विश्व में फलदार पौधा लगाने से हम सभी सुरक्षित है । वहीं बजरंग दल युवा नेता प्रतीक प्रताप सिंह ने कहा कि एक फलदार पौधा मां के नाम पर जरूर लगाएं।देव पब्लिक स्कूल संचालक दिनेश चद्रा ने कहा कि चलो चलें एक पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाएं इस बात पर जोर दिया।हजार फलदार पौधा निशुल्क वितरण कार्यक्रम में आम अमरूद ,नीबू नीम ,मुनगा , करौंदा ,इमली,के अलावा अन्य प्रजातियां के फलदार पौधा निशुल्क वितरण किया गया।
इस मौके पर भाजपा नगर महिला अध्यक्ष श्रीमती छत्तबाई कर्ष, महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मोहनकुमारी साहू, मनोज तिवारी, श्रवण थवाईत, विघामंहत, सोनू जायसवाल , पुष्पेन्द्र अजगल्ले,आलेक दुबे, लोकपाल देवांगन,हेमंत देवांगन, अवधेश कश्यप, पंचराम कश्यप, तिलक कश्यप,उमाशंकर कश्यप , शशिभूषण कश्यप, अमृत कश्यप, विजय थवाईत,संजू साहू, जीवनलाल साहू,घुड़वा कश्यप,बलराम कश्यप, सुशील पटेल, आरती कश्यप, के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।पौधा पाने उमड़ी भीड़ एक फलदार पौधा मां के नाम पर लगाने का जिलापंचायत वनविभाग सभापति गंगन जयपुरिया ने निशुल्क पौधा वितरण करने की खबर मिलते ही बस स्टैंड में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और देखते ही देखते हजारो की भीड़ जुट गई तथा जिला पंचायत वनविभाग सभापति जयपुरिया ने सभी को अपील करते रहे और एक एक करके फलदार पौधा वितरण किया गया। फलदार पौधा निशुल्क वितरण कार्यक्रम में पौधा की मात्रा मांग बढ़ने पर जिलापंचायत वनविभाग सभापति जयपुरिया के अभिनव प्रयास से फलदार पौधा की इतनी व्यवस्था किया गया।