चांपा में नगर सुविधाओं को लेकर आक्रोश: स्ट्रीट लाइट बंद रहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन …



चांपा। नगर की आधारभूत सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर आज कांग्रेस पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य नागरिक समस्याओं पर कड़ी नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि रात के समय सड़कों पर अंधेरा रहने से लोगों के आवागमन में कठिनाई हो रही है, साथ ही अपराध और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

निवासियों ने बताया कि कई वार्डों में महीनों से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। इस समस्या को लेकर वार्ड के पार्षदों ने भी नगर पालिका के सीएमओ से मौखिक व लिखित रूप से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी को देखते हुए नाराज़ पार्षद आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों के साथ नगर पालिका पहुंचे और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जनता की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन नागरिकों ने साफ कहा कि वे अब इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे और स्ट्रीट लाइट सहित नगर की सभी मूलभूत सुविधाओं को बहाल कराने की मांग जारी रखेंगे।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडे,नागेंद्र गुप्ता,सुनील साधवानी,पार्षद अंजली देवांगन, श्रीमती गीता सोनी,पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन, ललित देवांगन, दुर्गा कुर्रे,जीबु आर्य,पवन साहू,गुलशन सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित थे।




