Uncategorized

घर मोहल्ला बन गया तालाब,सांप बिच्छू के साथ ही बीमारी का खतरा,जनसमस्या शिविर में हुई शिकायत …

img 20240808 1322033305022291405936064 Console Corptech

चांपा।  बिर्रा रोड वार्ड क्रमांक 16 न्यू रेलवे कालोनी और अनंता सिटी के बीच के मकान और खेत बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है, जिससे मोहल्ले वासियों में डेंगू मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी से ग्रसित होने की संभावना बनी हुई है साथ ही सांप और बिच्छू घरों में घुस रहे है जिससे मौत का खतरा भी मंडरा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस समस्या का कारण मोहल्ले से थोड़ा सा आगे सज्जन अग्रवाल का बावंडरी वाल और आगे बने अनंता सिटी के बनने से पानी की निकासी का न होना है। इस गंभीर समस्या को लेके मोहल्ले के मनीराम साहू, कौशलेष सिंह क्षत्री, चंद्र कुमार चंद्रा, मनीष चंद्रा, महावीर प्रसाद राठौर, लक्ष्मी प्रसाद सोनी ,यज्ञ नारायण सोनी आदि ने  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरपाली चांपा में आयोजित नगरपालिका के जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन देकर निराकरण की मांग की । जिसमे पालिका के कर्मचारी संजय सागर द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया । अब देखने वाली बात यह है कि इस समस्या का निराकरण कितने दिनों में होता है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles