घर मोहल्ला बन गया तालाब,सांप बिच्छू के साथ ही बीमारी का खतरा,जनसमस्या शिविर में हुई शिकायत …
चांपा। बिर्रा रोड वार्ड क्रमांक 16 न्यू रेलवे कालोनी और अनंता सिटी के बीच के मकान और खेत बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ है, जिससे मोहल्ले वासियों में डेंगू मलेरिया व डायरिया जैसी बीमारी से ग्रसित होने की संभावना बनी हुई है साथ ही सांप और बिच्छू घरों में घुस रहे है जिससे मौत का खतरा भी मंडरा रहा है।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस समस्या का कारण मोहल्ले से थोड़ा सा आगे सज्जन अग्रवाल का बावंडरी वाल और आगे बने अनंता सिटी के बनने से पानी की निकासी का न होना है। इस गंभीर समस्या को लेके मोहल्ले के मनीराम साहू, कौशलेष सिंह क्षत्री, चंद्र कुमार चंद्रा, मनीष चंद्रा, महावीर प्रसाद राठौर, लक्ष्मी प्रसाद सोनी ,यज्ञ नारायण सोनी आदि ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरपाली चांपा में आयोजित नगरपालिका के जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन देकर निराकरण की मांग की । जिसमे पालिका के कर्मचारी संजय सागर द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया । अब देखने वाली बात यह है कि इस समस्या का निराकरण कितने दिनों में होता है।