Uncategorized

LIC चांपा शाखा में  गणतंत्र दिवस का उत्सव, विजेताओं का हुआ सम्मान …

img 20250126 wa00031086736326960175291 Console Corptech

चांपा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चांपा शाखा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश, विकास अधिकारी अरनब मारिक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बर्नार्ड कुजूर और चैतराम मांझी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ट्रॉफी विजेताओं में मीना संतोष गबेल और कृष्णधन पटेल शामिल रहे। मेडल विजेताओं में ललित चंद्रा, दिव्या वर्मा, शर्मिष्ठा दत्ता, दुर्गा मेहरा, हेमलता साहू, प्रीति सोनवानी, मंजुलता पटेल, शारदा सिंह राजपूत, विनय सिंह, भुवन साहू, रामनारायण टंडन, शुभम सराफ, लकेश्वर राठौर, संदीप रात्रे, अनीता यादव, भागीरथी यादव, बृजमोहन बरेठ, धीरज कर्ष, मनीष राय, साजन कर्ष, ओमप्रकाश साहू, बलदेव कश्यप, श्वेता सिंह चंदेल और अन्य कई प्रतिभागी शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश ने LIC की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा, “LIC भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है और बीमा क्षेत्र में नंबर 1 स्थान पर है। हमारा उद्देश्य हर परिवार को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और हर घर तक बीमा का लाभ पहुंचाना है।”इस उत्सव में उपस्थित कर्मचारियों और प्रतिभागियों ने देशभक्ति के जज्बे के साथ गणतंत्र दिवस का आनंद उठाया और इसे यादगार बनाया।

Related Articles