जांजगीर-चांपा पुलिस की मानवीय पहल: हत्याकांड के पीड़ित परिवार की बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई …



जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा क्षेत्र के ग्राम करही में सितंबर माह में हुए तीन जघन्य हत्या कांड के बाद पीड़ित परिवार गहरे शोक और आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। विपरीत परिस्थितियों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। इस पीड़ा को समझते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय ने मानवीय पहल दिखाते हुए मृतक परिवारों की बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई।

पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार एवं थाना प्रभारी बिर्रा जयकुमार साहू के साथ पीड़ित परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान मृतक उपसरपंच महेन्द्र बघेल की बेटी मायरा बघेल को ग्राम पेंड्री के एम एस कश्यप बाल संस्कार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा KG -1 मे है जिसकी स्कूल फीस व ट्रांसपोर्ट शुल्क को पुलिस द्वारा वहन किया जाएगा। इसी क्रम में थाना प्रभारी बिर्रा की टीम ने विद्यालय जाकर संपूर्ण शुल्क का भुगतान कर छात्रा को किताबें, कॉपी, बैग और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई।इसी प्रकार, मृतक मनोज कश्यप की पुत्री सोनिया कश्यप, जिन्होंने हाल ही में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है, को स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस विभाग उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु लगातार प्रयासरत है।
ग्रामवासियों और परिजनों ने पुलिस की इस पहल को “सामुदायिक पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया और आभार व्यक्त किया। यह कदम स्पष्ट करता है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद परिवारों के साथ मानवीय दृष्टिकोण से खड़ी है।




