छत्तीसगढ़सक्ती

स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देखकर मुग्ध हुए लोग, वृंदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन…

मालखरौदा। विद्यार्थियों मेंअंतर्निहित प्रतिभा का साक्षात्कार वार्षिक उत्सव के मंच पर अनायास हो जाता है। यह बात अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ के संरक्षक अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने वृंदा पब्लिक स्कूल कुरदा के वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि की आसंदी से कहते हुए बताया कि कई बार अभिभावक स्वयं अपने बच्चों के भीतर प्रतिभाओं को नहीं जान पाते हैं। तब उसी प्रतिभा को स्कूल के वार्षिक उत्सव के मंच से अनायास देख कर वे अचरज में पड़ जाते है कि उनके अपने बच्चे की एक अलग पहचान है और आंतरिक खुशी का क्षण होता है।

आज वृंदा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ अभ्यगतोंके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मंचासीन संघ के अध्यक्ष दुलीचंद साहू ने कहा कि संचालक खिलावन साहू के प्रयास से अल्प समय में ही विद्यालय ने काफी प्रगति किया है।सचिव पुष्पेंद्र राठोर ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को तारीफ ए काबिल बताया तो वहीं कोषाध्यक्ष सरोज महंत ने मोबाइल के दुरुपयोग पर नाटक की सराहना करते हुए आग्रह किया कि हम सभी बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाना होगा। ज्ञानकुंज असोंदा के संचालक ने आयोजन को सफल बताए हुए विद्यालय परिवार को बधाई दिया।कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र कुर्रे व नोवेल पटेलने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन स्कूल संचालक खिलावन साहू ने किया।


आज कार्यक्रम में अन्य अभ्यागतों में संचालन समिति के अध्यक्ष चूड़ामणि साहू, श्रीमती पद्मिनी साहू सरपंच, कार्तिक यादव, माधव सूर्यवंशी, पूर्णिमा कंवर, अगहन बाई आदि पंचों के साथ एम डी वैष्णव ने प्रभात फेरी में भाग लेकर सरस्वती पूजन में शामिल रहे। विद्यालय परिवार के श्रीमती प्रमिला कुंभकार, अंजु कंवर, जानकी बाई, कुमारी अंजली कुर्रे, शैल श्रीवास के सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Related Articles