
जांजगीर-चाम्पा। जिले में आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर यातायात शाखा कार्यालय में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात विभाग में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण समारोह में निवर्तमान प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी भी उपस्थित रहे। सभी उपस्थित कर्मचारियों ने श्री बेहार का गर्मजोशी से अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा उदयन बेहार को जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, एक्सीडेंटल डेथ की संख्या में कमी लाने एवं समुचित यातायात प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं। साथ ही आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया गया।