

चांपा। एससीईआरटी के निर्देश पर बाल दिवस के अवसर पर विकासखंड बम्हनीडीह के प्राथमिक स्कूलो में एफएलएन( बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान) मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने भाषा के 15 एवं गणित के 17 अवधारणों पर स्टाल लगाए थे।

गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों ने अपनी दक्षता दिखाई । बीईओ रत्ना थवाईत , विकासखंड अकादमिक प्रभारी प्रतिमा साहू एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने शासकीय प्राथमिक कन्या शाला चांपा , आरक्षी केंद्र , पीएमश्री बरपाली एवं रेलवे प्राथमिक शाला चांपा का निरीक्षण किया । मेले में लगाए स्टाल की गतिविधियां देखी और बच्चों की दक्षता की सराहना करते खुद पंजीयन कर उनकी गतिविधियों को देखा समझा और उनका उत्साहवर्धन किया । बीईओ ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों को घर और स्कूल दोनों जगह सीखने के लिए प्रेरित करना, शिक्षा को सरल और रुचिकर बनाना तथा माता पिता और समुदाय की भागीदारी को बढ़ाना देना है । अकादमिक प्रभारी प्रतिमा साहू में कहा कि एफएलएन मेला एक शैक्षिक आयोजन है जो बच्चों में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के विकास पर केंद्रित है ।इस मेले का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास , मानसिक , भाषाई और गणितीय कौशल का मूल्यांकन करना और उन्हें गतिविधियों के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करना है।
बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि यह बच्चों की दक्षता दिखाने का प्रभावी माध्यम है । मेले में बच्चों ने खेलकूद , बौद्धिक और मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । ब्लॉक के सभी प्राथमिक शालाओ में एफएलएन मेला का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों ने स्वयं से सीखने सीखाने की गतिविधियां की । इस अवसर पर बाल मेले का भी आयोजन किया गया।





