Uncategorized

जिम्मेदार अफसरों की उदासीनता के चलते आज तक धान खरीदी उप केंद्र नहीं खुला,ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन …

img 20241118 wa00446902720752060608575 Console Corptech

जांजगीर चांपा। ग्राम भंवतरा विकास खंड पामगढ़ में धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने हेतु आवेदन पत्र पूर्व में ग्रामवासीयो भंवतरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था लेकिन आज तक सेवा सहकारी समिति कोसला के अंतर्गत धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने हेतु विभागीय जिम्मेदार अफसरो द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किया गया जिसके कारण ग्राम भंवतरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित में दोबारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है जबकि धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने हेतु ग्राम पंचायत द्वारा संबंधित स्थल का नकशा खसरा ग्राम पंचायत का प्रस्ताव संस्था प्रबन्धक सेवा सहकारी समिति कोसला पंजीयन क्रमांक 463 में जमा करा दिया गया है सेवा सहकारी समिति केसला द्वारा बड़े रकबे वाले किसानों के ग्राम को अपने समिति से बाहर नहीं होते देने के लालच में शायद उक्त ग्रामीणों की फरियाद को नजर अंदाज किया गया है यह किसानों के विश्वास को ठेस पहुंचाने का कार्य माना जाता है एक तरफ जहां शासन प्रशासन किसानों के हित के लिए कई बड़ी-बड़ी योजनाएं बना रही है और उनके सुविधा के लिए लगभग कुछ किलोमीटर के अंतराल में ही धान संग्रहण केंद्र खोल रही है परंतु कुछ अधिकारियों के मनमाने रवैया के चलते किसानों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है।

चूंकि ग्राम भंवतरा के किसान कटाई कर अपने धान को बेचने के लिए अपने घर में ढेरी बना कर रखे हुए है ताकि अपने ग्राम में धान खरीदी उपकेन्द्र में अपना धान सरलता पूर्वक बेच सके लेकिन ज़िम्मेदार अफसरों के उदासीनता के चलते आज तक धान खरीदी उपकेन्द्र खोलने हेतु किसी भी प्रकार के अधिकारीयों द्वारा पहल नही किया गया। जिससे ग्राम भंवतरा के किसान जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध क्षुब्ध होकर ग्राम भंवतरा में धान खरीदी उपकेन्द्र नहीं खोलने के विरुद्ध में शिवरीनारायण बिलासपुर मुख्य मार्ग में मेंऊभाठा के पास चक्काजाम करने की चेतावनी दी ।

Related Articles