चांपा में होगा श्री श्याम अखाड़ा का भव्य आयोजन, कोलकाता से आएंगे प्रसिद्ध भजन प्रवाहक …



चांपा। नगर के मोदी चौक स्थित कुश वाटिका में 5 दिसंबर 2025 की शाम भक्तिमय माहौल से सराबोर रहेगा। श्री श्याम मंदिर के सामने आयोजित होने वाले श्री श्याम अखाड़ा का भव्य कार्यक्रम मानस सिंघानिया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सिंघानिया परिवार चांपा द्वारा रखा गया है। यह आयोजन शाम 6:15 बजे से आरंभ होगा, जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्तों के जुटने की संभावना है।

कार्यक्रम में कोलकाता से श्याम जगत के प्रसिद्ध भजन प्रवाहक— संजय मित्तल, अमोल शुभम, पंकज अग्रवाल, संगम सोनी, श्रीकृष्ण-नेहा, ऋतुराज अग्रवाल और समता अग्रवाल अपनी मधुर भजनों की प्रस्तुतियों से बाबा श्याम का दरबार सजाएंगे और भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, श्याम रसोई, और इत्र वर्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तजन बाबा श्याम के समक्ष अपने मन की बात कह सकेंगे और कीर्तन के आनंद में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।आयोजन समिति ने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस भव्य आध्यात्मिक उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

“कहते हैं श्याम प्रभु का सच्चा दरबार है,
जो भाव से ध्यावे उसका ही बेड़ा पार है।”




