Uncategorized

चांपा में करेंट से मजदूर की मौत: राजश्री वस्त्रालय में काम के दौरान हुआ हादसा, जिम्मेदारी पर सवाल …

20250908 094058154619763792011643 Console Corptech

चांपा। नगर के सदर बाजार में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। यहां स्थित राजश्री वस्त्रालय में झालर लाइट लगाने के दौरान एक मजदूर की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूर दुर्गेश महंत (निवासी — दुर्गा मंदिर के पास, केराझरिया) दुकान में बिजली का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली का करंट लग गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। साथी कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

बताया जा रहा है कि घटना के बाद भी दुकान प्रबंधन की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई, न ही मृतक का शव बीडीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस लापरवाही को लेकर लोगों में आक्रोश है और चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इस हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा?

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर सुरक्षा मानकों की जांच करानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।इस बीच, घटना की खबर फैलते ही नगर में शोक का माहौल है। मृतक के परिवार में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल थाना चांपा पुलिस से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है

मृतक का नाम: दुर्गेश महंत
पता: दुर्गा मंदिर के पास, केराझरिया (चांपा)
घटना स्थान: राजश्री वस्त्रालय, सदर बाजार, चांपा
घटना का कारण: बिजली का झटका (करेंट लगना)
स्थिति: मौके पर घायल, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

Related Articles

प्रातिक्रिया दे