

जांजगीर-चांपा। जांजगीर पुलिस ने फिरौती के लिए किए गए अपहरण मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी दीपक रात्रे (21 वर्ष), निवासी दर्राभाठा जांजगीर, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरुद्ध धारा 140(2), 61(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

मामले के अनुसार 13 जून 2025 को फरियादी बुधराम साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र किशन कुमार साहू का अपहरण कर आरोपी 17 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। रिपोर्ट पर जांजगीर थाना पुलिस ने तुरंत अपराध पंजीबद्ध किया और जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने अपहृत किशन कुमार को आरोपी अभय कुमार के कब्जे से सकुशल बरामद किया। पूछताछ में अभय ने बताया कि वह अपने साथी दीपक रात्रे और आयशा बेगम के साथ मिलकर अपहरण की साजिश में शामिल था। पुलिस ने आयशा बेगम को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहा दीपक रात्रे पुलिस की लगातार तलाश और घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए किशन साहू के अपहरण की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू उसके घर में रखा हुआ है। उसके कथन पर पुलिस ने चाकू को बरामद कर जप्त किया।पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी दीपक रात्रे को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल जांजगीर भेज दिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक माणिकांत पांडे, उपनिरीक्षक कमल दास बनर्जी सहित अन्य पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





