Uncategorized

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर बनीं एक दिन की एसपी, संतोषी धीवर ने संभाली जिम्मेदारी, दिए महत्वपूर्ण निर्देश …

img 20251120 wa00374943435451796614463 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनारी की कक्षा 12वीं की छात्रा संतोषी धीवर ने एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने जिले में बच्चों की सुरक्षा, महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

स्कूल-कॉलेज परिसर के आसपास पान ठेला हटाने का निर्देश – संतोषी धीवर ने निर्देशित किया कि स्कूल व कॉलेज परिसरों के पास 200 मीटर की दूरी के भीतर संचालित पान ठेला व गुमटियों को हटाकर तय दूरी से बाहर संचालित किया जाए। इससे छात्र-छात्राओं के सुरक्षित माहौल को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस लाइन का अवलोकन, टू-व्हीलर नीलामी प्रकरण अग्रेषित
एक दिन की एसपी ने पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया तथा जब्त किए गए टू-व्हीलर वाहनों की नीलामी संबंधी प्रकरण को वरिष्ठ कार्यालय हेतु अग्रेषित कर कार्रवाई की अनुशंसा की।

डीएसपी और सीएसपी ने दी जागरूकता संबंधी जानकारीइस अवसर पर डीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर एवं सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे ने जिले में संचालित साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी छात्रा SP को दी।

img 20251120 wa00272067091742064828233 Console Corptech

बाल अधिकारों के संरक्षण का संदेश – अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस हर वर्ष 20 नवंबर को मनाया जाता है। इस अवसर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके सुरक्षित भविष्य का निर्माण करना और समाज में सहयोग, भाईचारा व समझ को बढ़ावा देना है। यह दिन सरकारों व समुदायों को याद दिलाता है कि बच्चों का उज्ज्वल भविष्य हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।इस तरह एक दिन की SP बनी संतोषी धीवर ने न केवल पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियों को समझा, बल्कि बच्चों व युवाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम भी उठाए।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे