

जांजगीर–चांपा। वाहन चेकिंग के दौरान हार्वेस्टर चालक से फोन–पे के माध्यम से अवैध वसूली किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कठोर कदम उठाया है। समाचार पत्र में प्रकाशित मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने आरक्षक क्रमांक 06, राजू लाठेवाल (थाना जांजगीर) को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उन्हें थाना जांजगीर से रक्षित केंद्र में संबद्ध कर दिया है।प्रकाशित खबर के बाद पुलिस विभाग की त्वरित कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया गया है कि अवैध वसूली या भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।







