Uncategorized

डीबी सीपीएल सीजन-5 की तैयारियाँ जोरों पर, 11 दिसंबर से शुरू होगा 18 दिवसीय रोमांच मैच ….

img 20251123 wa00523907577440426012420 Console Corptech

चांपा। मॉर्निंग क्रिकेट परिवार के तत्वावधान में आयोजित चांपा प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पाँचवें सीजन की तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से जारी हैं। आयोजन को भव्य बनाने मॉर्निंग परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों से अवकाश लेकर जुट गए हैं। भालेराय मैदान को सँवारने और आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

18 दिवसीय लीग—11 से 28 दिसंबर तक मैचों का रोमांच
सीपीएल-2025 का यह सीजन 18 दिन तक चलेगा। प्रतियोगिता की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों में इस लीग को लेकर खासा उत्साह है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20251123 wa00385965739172923557233 Console Corptech

इस बार मैदान में उतरेंगी 8 दमदार फ्रेंचाइजी टीमें –
इस वर्ष लीग में कुल आठ टीमें अपनी दावेदारी पेश करेंगी—

अशोका राइडर्स – ऑनर: अशोक, दिलीप

आरएस चैलेंजर – ऑनर: राजीव, सुदेश

शौर्य सुपर किंग – ऑनर: जानू खुल्लर

मां प्लाई चांपा – ऑनर: जगदीश शर्मा

एनवाई रॉयल – ऑनर: नारायण, योगेश

अबराज गोल्ड – ऑनर: नकिब खान

एसबी लेजेंडर्स – ऑनर: आदित्य मेडी

श्री सिद्धिविनायक वॉरियर्स – ऑनर: अंशु, पारस एवं प्रेम

आयोजकों का कहना है कि सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीति और तैयारी में जुटी हैं। आयोजक मैदान, व्यवस्थाएँ और दर्शकों के लिए बेहतर माहौल तैयार कर रहे हैं।

img 20251123 wa00472183795516355840195 Console Corptech

खेलप्रेमियों से सहयोग की अपील – मॉर्निंग परिवार एवं डीबी वेंचर ने लीग को सफल बनाने के लिए सभी खेलप्रेमियों से अधिक से अधिक सहयोग और उपस्थिति की अपील की है।लीग की तैयारियों और टीमों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए इस वर्ष का सीपीएल-5 रोमांच और प्रतिस्पर्धा का नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे