

चांपा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांपा में शनिवार 22 नवंबर 2025 को हर्षोल्लास के साथ आनंद मेला आयोजित किया गया। मेले में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेलकूद और रोचक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक शेख मोहम्मद अफाक सहित शिक्षिका श्रीमती सरोजनी सोनी, श्रीमती गायत्री, शिक्षक अविनाश चन्द्रा, जय कुमार तिवारी एवं बी.एड. की छात्राध्यापिकाएँ मौजूद रहीं। वार्ड क्रमांक 10 और 11 की पार्षद श्रीमती भगवती देवांगन और पवन साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती सुनैयना बरेठ तथा पूर्व प्रधान पाठक एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ाया। पालकगणों की सहभागिता से आयोजन और अधिक सफल रहा। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।






