Uncategorized

अंतर जिला चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई — तीन आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी बरामद…

img 20251207 wa0023281291513354675838487737 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।  पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना चांपा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के मामले में दो चोरों और एक खरीददार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए, वहीं खरीददार से सोना गलाने के उपकरण भी जप्त किए गए हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपी – 1. सत्य प्रकाश महंत, पिता गेंद दास महंत, उम्र 19 वर्ष, निवासी जैन मंदिर के पीछे, बुधवारी चौक, थाना कोतवाली कोरबा। 2. अनिल काले, पिता अपासो काले, उम्र 44 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, थाना कोतवाली कोरबा (सोनार)। 3. मोहन मिंज, पिता गोपाल मिंज, उम्र 24 वर्ष, निवासी नेहरू नगर कुआं भट्टा, बुधवारी बायपास रोड, चौकी मानिकपुर, थाना सिविल लाइन, जिला कोरबा

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

प्रार्थी धनीराम देवांगन, निवासी आनंद विहार कॉलोनी सिवनी चांपा, ने 8 नवंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि भतीजे के दशगात्र कार्यक्रम से लौटने पर देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तुरंत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणी सिदार को दी गई। निर्देशानुसार थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई।टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही प्रार्थी द्वारा बताए गए चोरी गए मोबाइल की तकनीकी जांच कर लोकेशन एवं डिटेल निकाले गए। साइबर सेल की तकनीकी मदद से पुलिस ने कोरबा क्षेत्र से सत्य प्रकाश महंत और मोहन मिंज को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।शुरुआत में दोनों आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की वारदात को अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि चोरी का सोना-चांदी उन्होंने सोनार अनिल काले को बेच दिया था।दोनों आरोपियों की निशानदेही पर सोनार अनिल काले को पकड़ा गया। उसके पास से सोना गलाने के उपकरण तथा गला हुआ सोना-चांदी बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

उक्त कार्रवाई में  निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), निरीक्षक सागर पाठक (प्रभारी साइबर सेल), उप निरीक्षक दादुरैया ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक, आरक्षक प्रदीप, माखन, श्रीकांत, रोहित, शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, संजय केवट, सचिन एक्का, कैलाश यादव, जय उरांव, भूपेंद्र गोस्वामी, रूप नारायण का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे