छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा का भव्य पारंपरिक गौशाला बाजार 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित होगा…

चांपा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चाँपा का स्थानीय भव्य पारंपरिक गौशाला बाजार दिनांक 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को आयोजित होगा, गौमाता के प्रति विशेष पूजा-अर्चना एवं श्रद्धा के साथ समर्पित होकर मनाया जाने वाला गौशाला बाजार जनमानस के आस्था का केंद्र है।

mahendra Console Corptech

इस पारंपरिक गौशाला बाजार में विभिन्न खेल-तमासे, झूले, दुकानें ,शासकीय -अशासकीय प्रदर्शनी एवं जनोपयोगी जानकारियों के साथ धार्मिक आयोजन भी संपन्न होते हैं,ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद पुनः परंपरा को स्थापित करने का कार्य आयोजन समिति द्वारा करते हुऐ संबंधित दुकानदारों,खेल-तमासों, प्रदर्शनी वालों से अनुरोध किया है कि वे अपना स्थान समय पूर्व सुरक्षित करा लेवें,साथ ही क्षेत्र के जनमानस से आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related Articles