छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने मुख्यमंत्री से की पांच प्रमुख मांग,मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन …

जांजगीर-चांपा। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने 5 प्रमुख जनहित मुद्दों से अवगत कराया जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने जिला में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को चांपा में नगर पालिका द्वारा आवंटित 200 एकड़ जमीन पर स्थापित करने का मांग किया।वही बनारी से कुलीपोटा गेमन पुल मुख्य मार्ग चांपा से घटोली चौक तक एवं कोरबा रोड से सिवनी चौक तक सड़को पर डिवाइडर बनाने की मांग की।बीडीएम अस्पताल में 100 सीट करने एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन डॉक्टर नियुक्त करने मांग किया।चांपा नगर पालिका को नगर निगम बनाने एवं चांपा में होने वाले हसदेव महोत्सव को शासकीय महोत्सव का दर्जा देने की मांग की जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द पूर्ण करने आश्वासन दिया है।

IMG 20221112 WA0003 Console Corptech

Related Articles