खरसिया। केनरा बैंक के एटीएम से गुरुवार को 10 हजार निकालने पर एटीएम ने 20 हजार दिए। ऐसे में पंचायत सचिव ने 10 हजार चौकी में जमा करवाकर उसे सही व्यक्ति के पास पहुंचाने का निवेदन किया है।
ग्राम पंडरीपानी के पंचायत सचिव मनोप्रकाश डनसेना के द्वारा गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे एटीएम से 10 हजार रुपए विड्राल किए गए। वहीं एटीएम की मिस्टेक से 20 हजार उन्हें प्राप्त हुए। सर्वप्रथम मनोप्रकाश ने केनरा बैंक में पैसा जमा करना चाहा, परंतु उन्होंने पैसों की पावती देने से इनकार किया। ऐसे में पंचायत सचिव मनोप्रकाश द्वारा चौकी प्रभारी अमिताभ खंडेकर को आवेदन तथा रुपए देते हुए उन्हें सही व्यक्ति तक पहुंचाने का निवेदन किया है। वहीं चौकी प्रभारी खांडेकर द्वारा आवेदन तथा पैसा केनरा बैंक में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि बैंक द्वारा सही व्यक्ति का पता या फिर एटीएम की गड़बड़ी का पता लगाया जा सके। वहीं पंचायत सचिव मनोप्रकाश डनसेना द्वारा मानवता का परिचय देते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया, इस हेतु सर्वत्र उनकी प्रशंसा हो रही है।