छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने नवागढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का किया उद्घाटन…

जांजगीर-चांपा। ’’हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एक जन संवाद कार्यक्रम है, जिसमें हम राहुल गांधी के कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोड़ो यात्रा का संदेश, भूपेश सरकार की चार साल की उपलब्धि, किसान विरोधी मोदी सरकार के विरूद्ध आरोप पत्र को लेकर कांग्रेसजन जनता के बीच जायेंगे।’’

उक्त बातें हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा ब्लाक कांग्रेस नवागढ़ के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने यात्रा उद्घाटन अवसर पर नवागढ़ के सांस्कृतिक भवन पर कही। उन्होने आगे कहा कि यह यात्रा पूरे नवागढ़ ब्लाक के प्रत्येक गांव और प्रत्येक बूथ मे 2 माह तक चलेगी। हाथ से हाथ जोड़ो उद्घाटन बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य बूथ के अंतिम व्यक्ति तक भूपेश सरकार की उपलब्धियों को पहुचांना है। बैठक को अजीज मोहम्मद और भुनेश्वर साहू ने भी संबोधित किया।

उद्घाटन बैठक के पश्चात सांस्कृतिक भवन बस स्टैण्ड सेे लेकर लिंगेश्वर महादेव प्रांगण तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। जिसमे यात्री प्रत्येक घर मे यात्रा का संदेश पाम्पलेट वितरित करते हुए जनता से रूबरू हुए। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा मे प्रमुख रूप से लीलाधर आदित्य, दिलीप केशरवानी, पवन कश्यप, माधुरी आदित्य, श्याम साहू, अजीत बंजारे, नवल ताम्रकार, रोहित यादव, किशन कश्यप, मकसूद ताम्रकार, संतोष कश्यप, घनश्याम धीवर, मनोहर प्रधान, पवन देव साहू, पवन देवांगन, सीमा श्रीकांत, राकेश कहरा, शाहरुख, रामकृष्ण साहू, रवि कश्यप, रामफल कश्यप, शिवकुमार कश्यप, भागवत कश्यप, राजेश्वर कश्यप, ननकी दाऊ कश्यप, देवचारण यादव, राजकुमार यादव, रमेश कुमार साहू, पुनिलाल साहू, रामेश्वर यादव, हरिशंकर कश्यप, चंद्रकांत साहू, गोटी लाल यादव, बालकृष्ण यादव, अखिलेश मिश्रा, परमेश्वर धीवर, गजेंद्र लाल कश्यप, उमाशंकर साहू, मनोज धीवर शामिल हुए।

Related Articles