अपार आईडी बनाने को लेकर बीईओ ने प्राइवेट स्कूलों का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश …



चांपा। अपार आईडी बनाने को लेकर चांपा नगर के अशासकीय स्कूलों का शनिवार को बीईओ रत्ना थवाईत ने निरीक्षण किया और अपार आईडी निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए । शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद बीईओ ने सभी निजी स्कूलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अपार आईडी निर्माण कार्य पूरा नही करने पर मान्यता रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है । बीईओ ने नवजागृति हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा , रेनबो स्कूल , सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल , एलिगेंट पब्लिक स्कूल , ड्रीम इंडिया स्कूल बम्हनीडीह सहित अनेक निजी स्कूलों का निरीक्षण कर अपार निर्माण की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने सभी प्राचार्यो को निर्देश देते हुए कहा कि अपार आईडी जो हर छात्र के लिये एक विशेष पहचान है नई शिक्षा नीति 2020 का हिस्सा है और यह अब अनिवार्य हो गया है। सभी छात्र छात्राओं का अपार आईडी निर्माण शत प्रतिशत पूरा करना है । अपार आईडी निर्माण में जो भी समस्या आ रही है उसका निदान कर शीघ्र ही पूर्ण करावे । बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर अपार आईडी का कार्य कराना सुनिश्चित करे । अपार आईडी कार्य मे किसी तरह की कोताही पाए जाने पर निजी स्कूलों की मान्यता की शिक्षा विभाग रद्द कर सकता है। उन्होंने सभी प्राचार्यो से प्रतिदिन का प्रोग्रेस रिपोर्ट देने एवं जितने भी छात्रों का अपार आईडी नही बना है उनके कारणों सहित सूची बीईओ कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए है । वही कुछ तकनीकी समस्या हो तो बीआरसी कार्यालय में जाकर उसका निदान कर अपार आईडी कार्य पूर्ण करें।




