Uncategorized

बलौदा के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने नरसिंह साहू …

img 20250329 wa00523604416999704079792 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत कुरदा के सरपंच नरसिंह साहू को सर्वम्मति से जनपद पंचायत बलौदा के सरपंच संघ के अध्यक्ष बनाया गया।जांजगीर चांपा जिले के बलौदा जनपद पंचायत के ग्राम कुरदा के सरपंच नरसिंह साहू जो की पिछले सत्र के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को रिकार्ड मतों से हराकर ग्राम पंचायत कुरदा के सरपंच पद पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उर्वशी साहू आसीन हुई थीं। इस सत्र 2025 में हुए इस सरपंच के चुनाव में मैदान में स्वयं उतारकर ग्राम में किए गए अनेक विकास कार्य व अपने सरल व्यवहार के बलबूते फिर चुनावी समर में उतरे और पिछले सत्र के चुनाव से ज्यादा वोटो के अंतर से जीतकर ग्राम पंचायत कुरदा के सरपंच बने।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इसी ऊर्जा के साथ उन्होंने ब्लॉक स्तर में सरपंच संघ चुनाव के लिए तैयारी में लगे और जनपद पंचायत बलौदा के अंतर्गत आने वाले सभी सरपंचों ने अपने सर्वसमिति से सरपंच नरसिंह साहू को बलौदा जनपद के सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना। यह ग्राम पंचायत कुरदा के लिए बड़े ही गौरव की बात है साथ बलौदा जनपद के सरपंचों में अत्यंत हर्ष का विषय बना हुआ है।
नरसिंह साहू ने बताया कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की जीत है। साथ ही उन्होंने सभी बलौदा ब्लाक के समस्त सरपंचों का धन्यवाद किया और कहा की आप सभी ने सर्व समिति से मुझे अपना अध्यक्ष चुना जिसके लिए मैं आपका भारी हूं उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में आने वाली और चुनो का मिलकर समाधान करेंगे।आपके विश्वास पर मैं खरा उतारूंगा।
इस दौरान उपस्थित सरपंचगणों में बबली आर के यादव, चंद्रिका परमानंद राठौर, नरेंद्र कुमार साहू, राजकुमार साहू, त्रिवेणी पुटुलाल, कृष्णकुमारी शिव सिंह, उत्तरा बाई कमल कश्यप, धजाराम साहू, अजय कुमार, शिव कुमारी, भीम सिंह, मनोरमा यादव, कृष्णा बाई कैवर्त, चंद्रशेखर कश्यप, धनसिंह, रोहित कुमार कश्यप, नरेंद्र प्रताप सिंह,पूजा संजय लहरे, संतोषी कंवर, गेंदराम छोटु कुर्रे, रामसिंह कंवर, जितेंद्र पाटले, नागेश्वर सिंह, राजकुमार धीरही, बलराम मरकाम, अनिल कुमार चौहान, उमा रवि मरावी, बृजलाल, सुदीप रात्रे, संतोषी बरेठ, मुरलीधर बिंझवार, ममता हरि शंकर, ज्योति साहू, लक्ष्मण सिंह कंवर, दिनेश्वरी सिंह व अन्य सरपंचों का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा उन्होंने भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles