

चांपा। सूत्रों के अनुसार पोस्ट ऑफिस में निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी करने वाला फरार युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। चांपा पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और माना जा रहा है कि कुछ ही देर में इस बड़े फर्जीवाड़े का पूरा खुलासा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने और नियमित रूप से पैसा जमा कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी दीपक देवांगन को पुलिस ने महज चार दिनों के भीतर धर दबोचा है। आरोपी भोजपुर, चांपा का निवासी बताया जा रहा है, जिसने चांपा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं, व्यापारियों, लेबर और मजदूर वर्ग के लोगों से लंबे समय तक पैसे वसूले।
बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले तीन से पांच वर्षों से रोजाना दुकानों, ठेले–गुमटी और घर-घर जाकर लोगों से पैसा कलेक्ट करता था। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी ने अधिकांश खाताधारकों को पासबुक नहीं दी और सभी पासबुक अपने पास ही रखी। आरोपी के घर से करीब एक हजार से अधिक पासबुक मिलने की जानकारी सामने आई है।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कई खातों में केवल खाता खुलने के समय या एक-दो माह तक ही राशि जमा की गई थी, जबकि उसके बाद ली गई रकम आज दिनांक तक पोस्ट ऑफिस में जमा ही नहीं की गई। इससे सैकड़ों लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी होने की आशंका जताई जा रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस मामले में निवेश करने वालों की भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। लंबे समय तक न तो उन्होंने पासबुक एंट्री कराई और न ही अपने खाते की स्थिति की जानकारी ली। जबकि आज के डिजिटल दौर में जमा राशि की जानकारी मोबाइल मैसेज या ई-मेल के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है।फिलहाल चांपा पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ठगी की कुल रकम, पीड़ितों की संख्या और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।





