जांजगीर-चांपा। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कार्यालय जांजगीर में अर्जुन सिंह क्षत्री के नेतृत्व में वी के लहरे नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार एवं नवागढ़ विकासखंड में नवपदस्थ बीईओ जीपी चौरसिया का स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बीके लहरे ने कहा जब मैं नवागढ़ विकासखंड में पदस्थ हुआ उसके बाद आप सबके सहयोग आशीर्वाद से कर्मचारियों की सभी कार्यों को सहस्त्र पूर्वक सरलता पूर्वक आप सबके अनुरूप किया। आशा करता हूं आप सब का आशीर्वाद प्रेम मुझ पर बना रहे। नव पदस्थ विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीप चौरसिया ने कहा हम शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाईओ तक बढ़ाने का कार्य करेंगे। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी यूनियन तृतीय वर्क कर्मचारी संघ को किसी भी प्रकार से कभी भी परेशानी नहीं होगी कर्मचारियों की सभी समस्याओं का सहस्त्र पूर्वक सरलता पूर्वक निष्पादन करेंगे। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि कर्मचारियों की किसी भी प्रकार से समस्या नहीं आएगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ष शासकीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सुरेश सिंह क्षेत्रीय सचिव संतोष सिंह कोषाध्यक्ष पवन सिंह चंदेल सुखनंदन कौशिक योगेश बनर्जी बलराम जलतरे घनश्याम देवांगन संतोष श्रीवास बृजपाल कुंभकार रजनीश बुक डिपो के संचालक रजनीश अग्रवाल रविंद्र द्विवेदी समग्र शिक्षा सहायक जिला परियोजना अधिकारी दिनेश सोनवान वाहन चालक कल्याण संघ जगन्नाथ प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह शैक्षिक समन्वयक अध्यक्ष के साथ सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।