Uncategorized

ग्राम पंचायत पिपरदा में आजीविका ऋण मेला का हुआ आयोजन,मेले में लगभग 16 करोड़ से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत …

img 20240831 wa00514785682887929885890 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में शुक्रवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आजीविका ऋण मेला का आयोजन बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम पिपरदा में किया गया।

इस दौरान  सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाए आजीविका अर्जित करते हुए आगे बढ़े और अपना और जिले का नाम रोशन करें। इस दौरान समूह द्वारा लगाए गए स्टाल का भी उन्होंने भ्रमण किया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने कहा कि जिले में स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि शुरू करने के लिए आजीविका ऋण तत्काल उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो रही हैं। अगर पूर्व में कोई व्यवसाय किया जा रहा है तो आजीविका ऋण लेकर उसका विस्तार किया जा सकता है। जिला स्तरीय आजीविका ऋण मेला में लगभग 17 करोड़ 1 लाख रूपए से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत की गई। अतिथियों द्वारा ऋण मेला में आजीविका ऋण मेला में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति आदेश की प्रति का वितरण किया गया।

img 20240831 wa0053402526221373888018 Console Corptech

आजीविका ऋण मेला के माध्यम से स्व सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज में बढ़ोतरी, बैंक द्वारा प्रायोरिटी सेक्टर में ऋण वितरण क्षेत्र का विस्तार, शासकीय स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना के क्षेत्र का विस्तार, स्वयं सिद्धा योजना के प्रति जागरूकता एवं विस्तार, नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन करने की सुविधा, ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फ्रॉड के रोकथाम के प्रति जागरूकता और अन्य बैंकिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान बिहान समूह की महिलाओं ने बिहान से जुड़कर की जा रही आजीविका गतिविधियों से हो रहे लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से दी और उनके कार्यों को सराहा।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत सीईओ, लीड बैंक नोडल अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक, स्व सहायता समूह की महिलाएं, ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles