शांतिपूर्ण गणेश उत्सव के लिए चांपा थाना में हुई बैठक, डीजे और गम्मत पर पूरी तरह प्रतिबंधित …



🔴 चांपा थाना में गणेश उत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न, अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश। गणेश विसर्जन शाम 7 बजे तक। हाईकोर्ट गाइडलाइन का कड़ाई से पालन होगा। सड़क पर पंडाल और कानफाड़ू डीजे पर रोक। चांपा थाना में गणेश समितियों की बैठक, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। धार्मिक माहौल में ही मनाएं गणेशोत्सव।गम्मत कार्यक्रम की अनुमति नहीं।

चांपा। आगामी त्यौहार गणेश उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए थाना चांपा परिसर में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार प्रशांत पटेल, एसडीओपी यदुमणि सिदार, टीआई जे.पी. गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव सहित पार्षदगण, गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक बड़ी उपस्थित रहे।
बैठक में तहसीलदार प्रशांत पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क पर पंडाल लगाने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था अनिवार्य होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गणेश भगवान से संबंधित धार्मिक गीत ही बजाए जाएं, अनावश्यक गाने चलाने पर कार्रवाई होगी।
एसडीओपी यदुमणि सिदार ने जानकारी दी कि गणेश विसर्जन का समय अधिकतम शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान कानफाड़ू डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, केवल ठेले में 4 बॉक्स लगाकर ही संगीत बजाने की अनुमति होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गणेश प्रतिमा मूल स्वरूप में ही बनाई जाए, अनावश्यक मांग पर वैकल्पिक स्वरूप में प्रतिमा बनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कुछ जनप्रतिनिधियों ने गम्मत कार्यक्रम की अनुमति की मांग रखी, लेकिन थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने साफ कहा कि नगर की शांति व्यवस्था हेतु डीजे और गम्मत नही करने की समझाइस दी है और यदि कोई इसका आयोजन करता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया और शांतिपूर्ण माहौल में गणेश उत्सव मनाने का संकल्प लिया।




