Uncategorized

निर्माणाधीन एथेनॉल प्लांट में घुसकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई दबंगई …

img 20260119 wa00632878434438410972701 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के नैला उप थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़पार में निर्माणाधीन श्री श्याम एथेनॉल एंड स्पिरिट्स प्रा. लि. परिसर में रविवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से पहुंचे दबंगों ने प्लांट में घुसकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे भास्कर पटेल, मोझा पटेल, मानकी पटेल सहित 10-12 अन्य लोग अवैध हथियारों और लाठी-डंडों से लैस होकर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचे। आरोपियों ने पहले सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और फिर जबरन परिसर में घुसकर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमले का कारण प्लांट की उस जमीन पर वर्चस्व जमाना है, जिसे आरोपी अपना बताकर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।
सीसीटीवी फुटेज बना अहम सबूतहमलावरों की पूरी करतूत प्लांट के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावर बेखौफ होकर सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला – पीड़ितों के बयान एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं 115(2), 126(2), 296, 351(2), 351(3), 189, 190 एवं 191 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आवश्यकता पड़ने पर और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जाएंगी।
ग्रामीणों व कर्मचारियों में दहशत घटना के बाद मुड़पार गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में राजस्व और उद्योग विभाग की कीमती जमीनों पर लंबे समय से अवैध कब्जाधारियों की नजर है। ये लोग आपराधिक प्रवृत्ति के होने के साथ हिंसक भी हैं, जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधि भी इनके खिलाफ खुलकर बोलने से कतराते हैं। हमले के बाद प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों में भारी दहशत व्याप्त है।

rajangupta Console Corptech

जल्द गिरफ्तारी का दावापुलिस विभाग ने बताया कि क्षेत्र में सरकारी एवं औद्योगिक भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। रविवार की घटना इसी दबंगई का परिणाम है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे