छत्तीसगढ़सक्ती

सबमर्सिबल पंप चोरी करने के मामले में बाराद्वार पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार…

मालखरौदा। सबमर्सिबल पम्प चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सबमर्सिबल पंप को भी बरामद कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

थाना बाराद्वार पहुंचकर राधाबाई सतनामी पति झाडूलाल उम्र 40 वर्ष ग्राम डूमरपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर के बाहर आंगन मे घरेलू उपयोग के लिए साबर कंपनी का 1.5 HP का बोर लगाई थी, जिसे 09/01/2023 की रात 08.00 बजे अपने घर के बाहर आंगन मे लगे बोर से पीने का पानी भरकर रात मे खाना खाकर सो गई थी। दिनांक 10/01/2023 के रात 01.30 बजे करीबन उठी तो देखी कि इसके घर के बाहर आंगन मे लगे उक्त बोर को कोई अज्ञात चोर के द्वारा बोर के अंदर लगे पाईप को खीचकर अंदर लगे साबर कंपनी का 1.5 HP के सबमर्सिबल पम्प को अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। मामले की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना शुरू की गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ब्यक्ति साबर कंपनी का 1.5 HP के सबमर्सिबल पम्प बेचने के लिये डूमरपारा तिराहा में लोगों के पास बात कर रहा है। मौके पर जाकर संदेही को तलब कर पुछताछ करने पर अपना नाम सूरज बघेल पिता अमृतदास बघेल उम्र 19 वर्ष साकिन डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) बताया, जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर साबर कंपनी का 1.5 HP के सबमर्सिबल पम्प को बेचने का ग्राहक तलाश करना स्वीकार करने पर आरोपी के मेमोरंण्डम कथन के अनुसार साबर कंपनी का 1.5 HP के सबमर्सिबल पम्प को समक्ष गवाहों के जब्त किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी, सउनि. सुरेश पाठक, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, प्र.आर. विजय पटेल, आर. बुद्धेश्वर पटेल, अलेक्सियुस मिंज, राकेश राठौर, किशन बरेठ, लेखराम राठिया, अनिल रात्रे, जितेन्द्र कंवर, गौर सिंह कंवर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles