छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
प्रदेश कांग्रेस सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद टिंकू मेमन ने स्पीकर हाऊस जाकर शीर्ष नेताओं से लिया आशीर्वाद …
जांजगीर चांपा। कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि टिंकू मेमन ने प्रदेश कांग्रेस सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद स्पीकर हाऊस रायपुर जाकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। डॉ. महंत ने टिंकू मेमन का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया साथ ही डॉ. महंत ने नई जिम्मेदारी मिलने पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस की रीति नीति को आगे बढ़ाते हुए सदैव पार्टी की मजबूती के लिए काम करने की अपेक्षा जताई। इस दौरान टिंकू मेमन ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने भी अपनी शुभकामनाएं दी।