छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
हसदेव नदी में गेमन पुल का होगा नवनिर्माण, मुख्यमंत्री को नपाध्यक्ष ने दिया धन्यवाद …

जांजगीर-चांपा। जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाली हसदेव नदी में गेमन पुल अत्यंत जर्जर हो गया है नए पुल निर्माण के लिए अब तक क्षेत्रवासियों के मांगों को नपाध्यक्ष जय थवाईत ने पत्राचार करते रहें और नए पुल के निर्माण करने मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्वीकृत किया जो क्षेत्र की बड़ी समस्या में एक था। नपा अध्यक्ष जय थवाईत के नेतृत्व में पार्षदगण मिलकर सौजन्य मुलाकात कर कोसा कांसा कंचन से बने स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।कोसा,कांसा व कंचन की पहचान चांपा नगर के तर्ज पर मुख्यमंत्री भूपेश बधेल का कोसे के साल,कांसा की थाली एवं सोने के तिलक से चांपा नपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत कर भेंट किया।
