जांजगीर-चांपा। ग्राम हरदी स्थित गूरुकुल संस्कृत स्कूल में कालिदास जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष संस्कृत मंडलम बोर्ड डॉक्टर सुरेश शर्मा मौजूद रहे। साथ ही पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहें।
डॉ. शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छग शासन द्वारा संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की। साथ ही अनेक संस्कृत विद्यालयों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की भी जानकारी दी। उन्होंने कवि कालीदास की कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गुरुकुल संस्कृत पाठशाला के संचालक सुशील कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर रायपुर से ललित शर्मा पूर्व व्याख्याता और लक्ष्मण साहू सहायक संचालक संस्कृत विद्या मंडलम ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर ग्राम हरदी के सरपंच और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चिंता राम राठौर, पंडित चंद्रा बालक, राम कश्यप, सुरेंद्र कश्यप और गुरुकुल संस्कृत पाठशाला के अध्यापक छात्र छात्रायें और अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।