
चांपा। शहर में तेज रफ्तार मालवाहक वाहनों पर शिकंजा कसते हुए चांपा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 10 ट्रैक्टरों को तेज गति से चलते हुए पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व एसडीओपी यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 10 ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार में पाया गया।

पुलिस ने सभी वाहनों को थाना लाकर सुरक्षार्थ रखा और वाहन मालिकों को बुलाकर उन्हें शिकायत से अवगत कराया। चालकों को तेज रफ्तार वाहन न चलाने की सख्त समझाइश दी गई और वाहनों के कागजातों की जांच कर चालानी कार्रवाई की गई।
चांपा थाना प्रभारी जे. पी. गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि ऐसे चेकिंग अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि शहर में यातायात की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।