
चांपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देते हुए चांपा नगर पालिका परिषद ने “नमस्ते दिवस” का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित कर सफाई कर्मी, स्वच्छता दीदी और सिवरेज टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने की, जहां पार्षदों की उपस्थिति में नमस्ते दिवस का महत्व बताया गया। उन्होंने कहा कि यह दिवस सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि उन कर्मवीरों को धन्यवाद कहने का अवसर है जो शहर को स्वच्छ रखने में दिन-रात मेहनत करते हैं।कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, पीपीई किट, हेलमेट, दस्ताने और अन्य सुरक्षात्मक साधनों के प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत सफाई कर्मियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया कि पालिका की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि हर सफाई कर्मी को आवश्यक सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराया जाए।नमस्ते दिवस पर नगर पालिका द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल एक सराहनीय सामाजिक संदेश है, बल्कि यह उन अनसुने नायकों के सम्मान में एक सच्ची श्रद्धांजलि भी है जो हमारे नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में सबसे बड़ी भूमिका निभाते है।

उक्त कार्यक्रम में पार्षद महेंद्र तिवारी, पार्षद टीकम कंसारी, पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन,पार्षद दुर्गा कुर्रे,पार्षद अनिल रात्रे, पार्षद श्रीमती विनीता किशोर मोदी, पार्षद भगवन्तों साहू, पार्षद पवन साहू, परदेशी केवट, मोनी मिश्रा, गिरधर देवांगन, संतोष देवांगन, कार्यपालन अभियंता योगेश राठौर, चैतराम डिंडोर सहित बड़ी संख्या में पालिका कर्मचारी मौजूद थे।