Uncategorized

विप्लव दीपोत्सव 2025 : जरूरतमंद बच्चों के बीच बाँटी खुशियाँ …

img 20251019 wa00228722791623354711295 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।।विगत बाईस वर्षों से सेवाभाव और संवेदना का दीप जलाने वाली “विप्लव शिक्षण एवं कल्याण समिति” (पंजीयन क्रमांक 14172) ने इस वर्ष भी दीपावली का उजास जरूरतमंद बच्चों के बीच बाँटते हुए समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया। रविवार 19 अक्टूबर को हसदेव नदी किनारे स्थित ग्राम मोहतरा (आश्रित ग्राम देवरी पंचायत, विकासखंड नवागढ़) के सामुदायिक भवन में विप्लव दीपोत्सव 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग दो सौ बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद बच्चों को पटाखे, दीये, मिठाई, अध्ययन सामग्री, खेल सामग्री और उपहार वितरित किए गए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

संस्थापक सदस्य डॉ. अश्वनी राठौर,विकास मिश्रा और शिक्षक दीपक कुमार यादव ने संस्था की स्थापना और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि विप्लव का यह दीप समाज के हर कोने तक सेवा का संदेश लेकर पहुँच रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित टीआई अशोक वैष्णव, मंडल अध्यक्ष लोकेश शुक्ला और जनपद सदस्य अखिलेश भीष्म ने संस्था के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और एकता का भाव जगाते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

कार्यक्रम में ग्राम की सेवाभावी संस्था “पहल यूथ क्लब” का सम्मान किया गया। ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों राजाराम पटेल, शीतलेश शुक्ला, बाबूलाल पटेल, द्वारस राम यादव, फागूराम, बट्टूलाल, दल्लाराम, विश्राम, छोटेलाल, जनीराम, अनिल, फिरतूराम, सियाराम, विश्वनाथ, शिवचंद, कमलेश, केरा के शंकर दास वैष्णव, सुखाऊ राम धीवर, नेमबाई पटेल और जैत मति पटेल का शाल, श्रीफल और मिठाई से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरीश गोपाल ने किया।

इस अवसर पर संस्था के सदस्य डॉ. लोकेंद्र कश्यप, बिट्टू शर्मा, मदन तिवारी, डॉ. प्रतीक यादव, निखिल गोपाल, अमन सिंह, आशीष यादव, पलाश चंदेल, अभिषेक तिवारी, मयंक मिश्रा, अमोल अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, आर्यन सिंह, स्वप्निल तिवारी, अभय सिंह, विपुल उपाध्याय, अक्षत सिंह, आदर्श सिंह, हर्षित पांडेय, अनीश शर्मा, उदय पांडेय, संस्कार पांडेय, अंकित शर्मा, आकाश सिंह, प्रखर सिंह, चिरंजीव कश्यप, शिवम श्रीवास, अमित यादव और राहुल यादव उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई।

सन 2003 की दीपावली पर शिक्षक दीपक कुमार यादव की सोच से प्रारंभ हुआ यह सामाजिक अभियान उस समय के छात्र रहे डॉ. अश्वनी राठौर और विकास मिश्रा ने मिलकर शुरू किया था। अपनी जेब खर्च से प्रारंभ की गई यह सेवा अब जिले में सामाजिक चेतना की मिसाल बन चुकी है। अब तक यह आयोजन सिवनी, पाली, कन्हाईबंद, खोखरा, खोखसा, खैरा, हरदी महामाया, पोंच, पेन्डरी, किरीत, महंत, हरदी हरि, जगमहन्त, करमंदी, डोंगरी और पीथमपुर जैसे ग्रामों में संपन्न हो चुका है।

संस्था से समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं — डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्योगपति, युवा, छात्र, व्यवसायी, इंजीनियर, नौकरीपेशा वर्ग और शिक्षक — जो तन-मन-धन से सहयोग कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। संस्था दीपावली के अलावा वर्षभर विभिन्न सेवाभावी कार्यों में भी सक्रिय रहती है, जिनमें जिले की प्रथम रक्तदाता डायरेक्ट्री “जीवन सुधा” का प्रकाशन, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, बी.डी. महंत गार्डन में सात वर्षों से “नेकी का कोना” का संचालन, वसुंधरा गार्डन में वाटर कूलर की व्यवस्था, शासकीय विद्यालयों में भोजन पात्र, पंखा, वाटर फिल्टर और चरण पादुका का वितरण, अंधमूक-बधिर विद्यालयों और वृद्धाश्रमों में वस्त्र व अध्ययन सामग्री वितरण, पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ध्वज संहिता जागरूकता अभियान, कोविड काल में भोजन, मास्क, सैनिटाइजर, PPE किट वितरण व टीकाकरण में सहयोग तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक मदद शामिल है।लगातार बाईस वर्षों से सेवा और समर्पण का दीप जलाते हुए “विप्लव” संस्था यह संदेश दे रही है कि सच्ची दीपावली वही है, जो किसी और के जीवन में उजाला भर दे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे