बिर्रा रोड चांपा के रहवासियों ने धूल से त्रस्त होकर कलेक्टर ऑफिस में सौंपा ज्ञापन…
चांपा। पिछले कई महीनों से बिर्रा रोड के निवासी सभी लोगो से हस्ताक्षर करवाकर कई परेशानियों से परेशान होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। विगत महीनों में सभी खराब सड़को में मरम्मत का कार्य तीव्र गति से हुआ। किन्तु दुर्भाग्य से बिर्रा रोड के बारे में किसी कि नजर नहीं पड़ी।
ऐसी स्थिति रही तो किसी गंभीर दुर्घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। वर्तमान में रेलवे ओवरब्रिज से घाटोली चौक् तक का सडक पूरी तरह से खराब हो गया है। बड़े बड़े गड्ढे और धूल से रहवासी और रास्ते में चलने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर है। इसको सुधार करने व सुधार तक रोड में पानी छिड़काँव के सम्बन्ध और बिर्रा रोड निवासी कुछ दिन पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपे। लेकिन आज पर्यंत इस पर किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नहीं हुई। ओवरब्रिज के पास स्थित कोल डिपो मे रोज सैकड़ो बड़ी गाडी कोयले से भरकर बिना ढके निकल रहे है जिससे रहवासी बीमार होने मजबूर है। मोहल्ले वालो ने चेतावनी दी है अगर जल्द रोड में सुधार नहीं हुआ तो कोई आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे।